इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) ने लगभग अपना आधा सफर तय कर लिया है, लेकिन बड़ी दिलचस्प बात है कि कुछ खिलाड़ी जो आईपीएल में करोड़ो के बिके, उनका सफर तो अभी शुरु ही नहीं हुआ, यानि जिन फ्रेंचाइजी ने करोड़ो देकर इन खिलाड़ियो के टीम में शामिल तो किया लेकिन अभी तक प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल पाई। बहरहाल, इस बार जहां कुछ खिलाड़ियों ने मिली रकम को अभी तक प्रदर्शन से सही ठहराया है, तो कुछ की बुरी तरह हवा निकल गई है। लेकिन इन सबके बीच यहां ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जो मोटा पैसा लेने के बावजूद अभी तक मैदान पर ही नहीं उतरे. अब फिर चाहे इसकी वजह उनका चोटिल होना रहा है, खराब फिटनेस, टीम संयोजन या फिर कोई और कारण. वास्तव में कई महंगे खिलाड़ियों को अभी भी इस सीजन में पहला मैच खेलना बाकी है। चलिए आपको ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें कम से दो करोड़ या इससे ज्यादा की रकम मिली, लेकिन इन्हें अभी भी पहला मैच खेलना है।