CSK vs KKR स्पिनर्स को होगा रुतबा
चेपॉक की पिच बल्लेबाज़ों को नचाएगी
आईपीएल 2025 के 25वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टक्कर होगी। यह मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई अपने पिछले 3 मैच हार चुकी है। वहीं कप्तान ऋतुराज भी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए तो हो सकता है एक बार फिर धोनी कप्तानी करते नज़र आए। हालांकि दोनो ही टीमों के लिए जीत की राह आसान नहीं होने वाली, चेपॉक की पिच स्पीनर्स की मददगार है और दोनो ही टीमों में वर्ल्ड क्लास स्पीनर्स है, तो बल्लेबाज़ को यहां खासी मशक्कत करनी पड़ सकती है।
पिच घूमाएगी, बल्लेबाज़ो को रुलाएगी
चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम से हमेशा से ही स्पिनर्स को मदद मिलती है। यहां ड्राई सतह और धीमी गति से घूमने के कारण स्लोअर बालर्स को फायदा मिलता है। ऐसे में बल्लेबाजी चुनौतीपूर्ण हो सकती है। स्पिन फ्रेंडली पिच के कारण बल्लेबाजों को स्ट्रोक खेलने में मुश्किल होगी। इस मैदान पर टीम टारगेट का पीछा करने के बजाय स्कोर बनाना पसंद करती हैं। क्योंकि दूसरी पारी में पिच धीमी हो जाती है। कटर और वैरिएशन का उपयोग करने वाले तेज गेंदबाज भी प्रभावी हो सकते हैं।
दोनो ही टीमों के कमाल स्पिन गेंदबाज़
सीएसके और केकेआर दोनो ही टीमों के पास स्पीनर्स की भरमार है, चेन्नई जहां रविंद्र जडेजा और आर अश्विन पर दांव लगाएगी, तो वहीं केकेआर के पास वरुप चक्रवर्ती औऱ सुनील नारायण जैसे गेंदबाज़ हैं जो एक ही ओवर में मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं। लेकिन चेन्नई के पास एक हुकूम का इक्का है नूर अहमद के रुप में जो पर्पल कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं, तो आज के मैच में जो स्पिन की कसौटी को पार करेगा वहीं जीत की नींव रखेंगा
चेपॉक के आकड़े
- आईपीएल 2025 में चेन्नई के इस होम ग्राउंड पर अब तक 3 मैच खेल गए हैं।
- इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 2 मैच जीती है।
- 18वें सीजन में इस मैदान पर खेले गए पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था।
- इसके बाद बेंगुलरु ने चेन्नई को 50 रन से और दिल्ली कैपिटल्स ने सीएसके को 25 रन से मात दी थी।
- चेन्नई के चेपॉक में अब तक 88 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं।
- इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने 51 मैच पर कब्जा जमाया है।
- दूसरी ओर बाद में बैटिंग करने वाली टीम 37 मैच ही जीत सकी है।
ड्रीम टीप में किसे चुनें
इस मैच में उन्ही खिलाड़ियों पर दांव लगा सकते हैं, जो स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं, ये मैच ज्यादा हाई स्कोरिंग नहीं होने वाला तो छक्के मारने बल्लेबाज़ की जगह उन्हे चुने जो अच्छे क्रिकेट शॉट खेलना जानते हो। चैन्नई में रचिन रविंद्र, शिवम दुबे जो हाल में अच्छी फार्म से गुज़र रहे हैं अच्छे विकल्प हैं, वही केकेआर में अजिंक्या रहाणे और रघुवंशी स्पिन और तेज़ गेंदबाज़ी दोनो को अच्छा खेलते हैं। ऑलराउडर्स की भूमिका अहम होने वाली है , रविंद्र जडेजा का इस मैदान पर कमाल का रिकार्ड है, वही नारायण नें भी 40 से ज्यादा विकेल निकाले हैं चैपॉक में…तेज़ गेंदबाज़ी में खलील अहमद औऱ केकेआर की तरफ से वैभव अरोड़ा एक अच्छे विकल्प हैं