दिल्ली कैपिटल्स VS राजस्थान रायल्स कोटला में किसा होगा राज ?
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 32वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेल जाएगा। दोनों टीमें इस मैच के लिए दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर उतरेगी, पिछली बार कोटला में दिल्ली को मुंबई के हाथों उसकी पहली हार का सामना करना पड़ा था, वहीं राजस्थान भी अपना पिछला मैच हारकर कोटला पहुंची है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मैदान पर अपने पिछले मैच में हुई गलतियों को सुधार कर राजस्थान के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। खास तौर से मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों के लिए यहां मुश्किल चुनौती रहने वाली है। इस सीजन में दिल्ली की टीम ने अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में अपना दूसरा मैच खेलने जा रही है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो उसे अपने पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ घरेलू मैदान पर एकतरफा हार मिली थी। राजस्थान के लिए यह सीजन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में दिल्ली के खिलाफ उसके घर में राजस्थान की टीम जीत के लिए अपना पूरा दम लगाएगी।
कैसा होगा पिच का मिज़ाज
कोटला की पिच बल्लेबाज़ी के लिए शानदार है, पिछले मैच में इस पिच पर बल्लेबाजों ने कोहराम मचाया था। मुंबई की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 205 रन बनाए थे। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स भी लगभग लक्ष्य तक पहुंच गई थी। ऐसे में यह साफ है यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग है। तेज आउटफील्ड और छोटे ग्राउंड के कारण यहां चौके-छक्के की बारिश देखने को मिलती है। गेंदबाजी की बात करें इस पिच पर उनके लिए कुछ खास नहीं है। खास तौर से तेज गेंदबाज को विकेट निकालने में काफी मुश्किल होती है।अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल 9 मैच खेले गए हैं, जिसमे दिल्ली की टीम को यहां मिली 6 जीत मिली तो राजस्थान की टीम ने 3 बार ही बाज़ी मारी है ऐसे मे दिल्ली इस मैच में फेवरेट होगी।
जायसवाल को रहना होगा मुकेश से सावधान
आकड़े झूठ नहीं बोलते और हर मैच का लेखा-जोखा कुछ हद तक यही तय कर देते हैं, ऐसा ही एक आकड़ा है कि जायसवाल का बल्ला दिल्ली कैपिटल्स के तेज़ गेंदबाज़ मुकेश के आगे खामोश हो जाता है। मुकेश ने जायसवाल को दो पारियों में दो बार आउट किया है, जबकि जायसवाल उन पर सिर्फ़ 78 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।
किन खिलाड़ियों पर लगाएं दाव
दोनो टीमों के पास कुछ मैच जीताऊ खिलाड़ी हैं, राजस्थान में यशस्वी जायसवाल का बल्ला आखिरकार गरज रहा लेकिन उन्हे दूसरी तरफ से साथ नहीं मिल रहा, संजू एक मैच में चलते हैं तो अगले में फ्लॉप। ऐसे में नीतिश राणा एक अच्छे खिलाड़ी हो सकते हैं। वहीं हेटमायर को भी टीम ड्रीम टीम में रखा जा सकता है। गेदबाजी के लिए तुषार और जोफ्रा के रुप में अच्छे विकल्प हैं। वहीं दिल्ली की टीम में करुण नायर की वापसी के बाद और मज़बूत हो गई है। के एल राहुल और करुण नायर पारी को मिडिल ओवरो में अच्छी रफ्तार दे सकते हैं। हालाकि फ्रेज़र का खराब फार्म उनके ओपनिंग स्लॉट को खराब कर रहा है। गेदबाज़ी में स्टार्क और मुकेश पर दांव लगा सकते हैं वहीं कुलदीप को ड्रीम टीम में जरुर जगह दे।
दिल्ली ने अबतक पांच मैच में से 4 में जीत हासिल की है और 8 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। तो उनके लिए तो फार्मूला सीधा है मैच जीतो और टेबल टॉपर बन जाओ, असली इम्तिहान तो राजस्थान का है छठे स्थान पर है और अगर इस मैच में भी हारी तो अपने आपको सबसे नीचे पाएंगे।