Category:

‘राहुल नाम तो सुना होगा’ दिल्ली की हारी बाज़ी को जीत में बदला

आईपीएल जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है, मैचों में रोमांच का स्तर भी और ऊपर की तरफ जा रहा है। गुरुवार को दिल्ली और आरसीबी के बीच हुए मैच में एक ऐसा ही मंजर नज़र आया जब आरसीबी जो जीत की तरफ अग्रसर था, के एल राहुल के वन मैन शो ने उस जीत को दिल्ली की झोली में डाल दिया। दिल्ली ने इस जीत के साथ आईपीएल में अविजय अभियान को जारी रखते हुए पांइंट टेबल में नंबर 1 पायदान की जगह पक्की कर रखी है।

 

बेंगलुरु की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सात विकेट पर 163 रन बनाए, फिल सॉल्ट ने पारी की शुरुआत ऐसे की मानो आज वो 300 का आकड़ा पार कर देंगे, स्टार्क के एक ही ओवर में उन्होने 30 रन जुटा दिए, लेकिन उनके रन आउट होने के बाद आरसीबी की टीम पत्तो की तरह बिखरनी शुरु हो गई। आरसीबी की पारी के एक समय तो 150 रनों तक ही सीमित होने की आशंका बन गई थी. पर आख़िरी समय में टिम डेविड ने 20 गेंदों में 37 रन बनाकर स्कोर को सात विकेट पर 163 रन तक पहुंचा दिया


 

 इसके जवाब में 18वें ओवर में ही दिल्ली कैपिटल्स ने चार विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैच के असली नायक रहे के एल राहुल, जो लोग इस नाम औऱ इसकी काबिलियत को भूल गए या कम आंक रहे थे, उन्हे कल का मैच औऱ राहुल की ये पारी देखनी चाहिए , एक समय में दिल्ली जो लड़खड़ा रही थी चौथे नंबर पर आकर राहुल ने पहले संभल कर खेलके हुए 28 गेंदो में केवल 29 रन बनाए, लेकिन जैसे ही उनकी आंखे जम गई, फिर उन्होने आरीसीबी के गेंदबाज़ों की क्लास लेनी शुरु की, उन्होने छक्के के साथ मैच को खत्न किया। 53 गेंदों की पारी में 175 से ज़्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करके सात चौकों और छह चौकों की मदद से नाबाद 93 रन बनाए। प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने पर केएल राहुल ने कहा- 

 

"विकेट थोड़ा मुश्किल था, पर मेरा 20 ओवर विकेट के पीछे खड़ा होना काम आया. मैं यह समझने में सफल रहा कि विकेट कैसा खेल रहा है और मुझे इस पर कौन से शॉट खेलने हैं."

 

दिल्ली के गेंदबाज़ो ने भी इस जीत में अहम योगदान दिया है,खासकर टीम के 2 लेग स्पीनर्स कुलदीप यादव और विप्रज निगम। स्पिनरों की जादुई गेंदबाज़ी का ही कमाल था, जिससे दिल्ली मध्य ओवरों की लड़ाई को जीतने में सफल हो गई। कुलदीप और विप्रज ने चार-चार ओवर फेंककर क्रमश: 17 और 18 रन देकर दो-दो विकेट निकाले।


 

सही मायनो में ये मैच दिल्ली से ज्यादा के एल राहुल के लिए अहम था।मैच खत्म होने के बाद उन्होने जिस तरह से सेलिब्रेट किया वो बताता है कि राहुल पिछले कुछ समय में जिस तरह से उनके प्रदर्शन को नज़र अंदाज़ किया जा रहा उससे खफा है और ये पारी एक स्टेटमेंट की के एल राहुल आईपीएल ही नही भारतीय टीम के भी सर्वेश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं।

Big Boost

Deposit INR 1,000 Play With INR 2,000

Claim Offer

Batery

Sport welcome bonus + 200% up to 25 000 INR

Claim Offer

Megapari

Sport welcome bonus + 200% up to 25 000 INR

Claim Offer

BC Game

Sport welcome bonus + 200% up to 25 000 INR

Claim Offer

RajaBet

You can claim 200% Welcome Sports Bonus up to 100,000 INR for your first deposit.

Claim Offer

Megajeet

Get 750% Upto INR 25,000 On Your First 4 Deposits

Claim Offer