आईपीएल इतिहास के टॉप-5 विकेटकीपर्स
धोनी फिर बने नंबर 1
क्रिकेट के मैदान पर जब जब कोई दिग्गज उतरता है कोई न कोई रिकार्ड ध्वस्त जरुर होता, हमने आईपीएल मे विराट कोहली के साथ होता हुआ देखा जब वो टी-20 में 13000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने, और अब महेंद्र सिंह धोनी जिन्होने पंजाब के खिलाफ नेहाल वडेरा का कैच लेते ही आईपीएल में 150 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है।
महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के महानतम कप्तान , विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं, 43 की उम्र में भी उनकी तेजी देखकर आज भी किसी बल्लेबाज़ की क्रीज़ छोड़कर बॉल की तरफ कूदने की हिम्मत नहीं होती है। इस आइपीएल में भी वो 2 ऐसी लाजवाब स्टंपिंग कर चुके हैं जिसे देखकर आने वाली पीड़ी के विकेटकीपर बहुत कुछ सीख सकते हैं। धोनी की ही छाया में भारतीय टीम में कई विकेटकीपरों का पर्दापण हुआ, लेकिन धोनी के आगे कोई टिक न सका हालांकि आईपीएल में बहुत सुर्खियां बटोरी, आइए जानते हैं, आईपीएल के 5 टॉप क्लास विकेटकीपर बल्लेबाज़ों के बार में जिनकी तूती बोलती है।
महेंद्र सिंह धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के विकेटकीपर एमएस धोनी ने IPL इतिहास में सबसे ज्यादा शिकार किए हैं। धोनी के नाम 269 मैचों की 262 पारियों में 195 शिकार हैं। इसमें 150 कैच और 45 स्टंपिंग हैं। धोनी ने 08 अप्रैल 2025 को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में आईपीएल इतिहास में बतौर विकेटकीपर अपने 150 कैच पूरे कर लिए।
दिनेश कार्तिक
भारतीय क्रिकेट में दिनेश कार्तिक का पर्दापण धोनी से पहले हुआ था, उनमे गजब की फूर्ती थी, वहीं आईपीएल में वो लेजेंड बल्लेबाज़ और विकेटकीपर हैं। इस सय वो आरीसीबी के कोच की भूमिका में हैं। दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में 2008 से लेकर 2024 तक 257 मैचों की 235 पारियों में 174 शिकार किए हैं. इनमें 137 कैच और 37 स्टंपिंग शामिल हैं।
रिद्धिमान साहा
अगर भारत के सबसे निपुण विकेटकीपर और तकनीकि रुप से सक्षम कीपर बल्लेबाजो की लिस्ट बनेगी तो उसमें साहा का नाम जरुर होगा, वो भारत के लिए टीनों फार्मेट में नज़र आए वहीं साहा ने आईपीएल में 2008 से लेकर 2024 तक 170 मैचों की 149 पारियों में 113 शिकार किए हैं। इसमें 87 कैच और 26 स्टंपिंग है।
ऋषभ पंत
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत ने दुनिया की इस सबसे महंगी लीग में अब तक 99 डिसमिस किए हैं। उन्होंने 116 मैचों की 106 पारियों में ये कारनाा किया है। पंत के नाम आईपीएल 76 कैच और 23 स्टंपिंग है।
रोबिन उथप्पा
रोबिन उथप्पा ने 2008 से लेकर 2022 तक 205 मैचों की 114 पारियों में 90 शिकार किए हैं. इसमें 58 कैच और 32 स्टंपिंग शामिल है।
कमाल की बात है कि आईपीएल के सभी 5 बेस्ट विकेचकीपर भारतीय हैं। लेकिन इसमे कोई शक नहीं कि धोनी अब तक भारत के ही नहीं आईपीएल के भी सबसे बेस्ट कीपर बल्लेबाज़ हैं और आने वाले कई सालों तक धोनी के इस रिकार्ड को तोड़ना तो दूर इसके आसपास भी शायद ही कोई पहुंचे।